8 Auto Email Tally, Auto Email From Tally Erp 9, Auto Email From Tally Erp 9 TDL, Tally TDL Tally Email Configuration
नमस्कार दोस्तों ,
आज में आपके लिए एक और नई और डिफ़ेरेन्ट टी डी एल लेकर आया
हूँ !
जिसकी मदत से आप टैली में इनवॉइस, लेजर, आउटस्टैंडिंग रिपोर्ट्स
को आप बड़ी ही आसानी से
ई मेल कर सकते है !
यदि आपको बहोत सारे इनवॉइस मेल करना हो, तो आप
इस टी डी एल से बड़ी ही आसानी से मेल कर सकते है !
ओनली, आपको इनवॉइस को सेलेक्ट करना है और मेल पर क्लिक
करना है !
आप कितने भी इनवॉइस सेलेक्ट करके टैली में एक बटन पर क्लिक करके सेंड कर सकते है !
आपको टैली में एक टी डी एल लोड करना होता है !
हमने अपने youtube channel की लिंक यहाँ निचे दी हुई है ! आप यहाँ से देख सकते है !
इस टी डी एल को लोड करने के बाद आपको अपने ई मेल की डिटेल्स
टैली में डालना होगी !
जैसा हमने यहाँ दिखाया हुआ है !
ई मेल को कॉन्फ़िगर करने की लिए हम टैली कॉन्फ़िगर ऑप्शन में जाते है !
अब यहाँ ई मेलिंग वाले ऑप्शन पर जाते है !
ईमेल सर्वर में हम, जीमेल सेलेक्ट करेंगे !
अब फ्रॉम में आप अपनी कंपनी का नाम टाइप कर देंगे !
जैसा हमने यहाँ किया हुआ है !
फ्रॉम ई मेल आई डी, में आपको अपना ईमेल आई डी डालना है !
यूजर नेम फॉर ऑथेंटिकेशन, में फिर से मेल आई डी डालेंगे !
और पासवर्ड में
अपने जीमेल का सही पासवर्ड टाइप करेंगे ! फ्रेंड्स यहाँ पर ज्यादातर गलती होती है
!
आप पहले जीमेल लॉगिन, करके देख लीजिये की आप जो यहाँ
पासवर्ड देने जा रहे है ! वो सही है या नहीं !
अब फॉर्मेट में पी डी एफ सेलेक्ट कर लीजिये !
अब सभी ऑप्शन को आप ऐसे ही रहने दे !
और एंटर प्रेस करते हुए आगे बढ़ते जाये !
तो यह डिटेल्स हमारी टैली में सेव, हो गयी
है !
gmail configuration :-
इसके बाद हमें जीमेल में एक सेटिंग करना होगी !
यदि आप टैली के डिफ़ॉल्ट ऑप्शन से भी मेल करते है ! तो भी यह सेटिंग आपको करना होता है !
नहीं तो ऑथेंटिकेशन फेल्ड, का एरर शो होता है !
हम अपना जीमेल अकाउंट लॉगिन करेंगे !
हमने पहले से ही अपना जीमेल लॉगिन किया हुआ है !
अब यहाँ गूगल एप्स, में क्लिक करेंगे !
और फर्स्ट वाला टेब एकाउंट्स पर क्लिक करेंगे
अब यहाँ सिक्योरिटी में जायेगे !
और यहाँ लेस सिक्योर एप एक्सेस, वाले इस ऑप्शन को ऑन कर देंगे !
जिससे हमारे टैली में ऑथेंटिकेशन फेल्ड वाली एरर आना बंद हो जाएगी !
बस हो गया हमारा टैली और जीमेल कॉन्फ़िगरेशन !
इसके लिए आप ऊपर दी गयी इमेज भी देख सकते है !
अब आप टैली में लेजर में जाकर अपने सभी कस्टमर के मेल आई डी डाल दीजिये ! जिन्हे भी आप मेल करना
चाहते है !
अब यदि सेल्स बिल, या सेल्स रजिस्टर या फिर लेजर, आउटस्टैंडिंग सभी में एक ऑप्शन शो हो जायेगा !
सेंड मेल ऑप्शन की सहायता से आप मेल सेंड कर सकते है !
यदि आपको मेल सेंड करने में या फिर कॉन्फ़िगरेशन में कुछ प्रॉब्लम हो तो आप निचे दिए गए नंबर पर भी कॉल या व्हाट्सप्प कर सकते है !
Mobile Number & Whatsapp Number : 9407808553
TDL DOWNLOAD LINK :-
Post a Comment